आर्सेनल ने गोलकीपर एलेक्स रुर्नेसन के साथ किया करार

Arsenal tied up with goalkeeper Alex Rurneson
आर्सेनल ने गोलकीपर एलेक्स रुर्नेसन के साथ किया करार
आर्सेनल ने गोलकीपर एलेक्स रुर्नेसन के साथ किया करार
हाईलाइट
  • आर्सेनल ने गोलकीपर एलेक्स रुर्नेसन के साथ किया करार

लंदन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल एफसी ने फ्रेंच क्लब डिजोन के गोलकीपर एलेक्स रुर्नेसन के साथ करार करने की घोषणा की है।

25 वर्षीय आइसलैंड के अंतर्राष्ट्रीय फुटबालर एलेक्स जुलाई 2018 में लीग-1 से जुड़े थे। उन्होंने पिछले सीजन में डिजोन क्लब के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 13 मैच खेले थे।

एलेक्स ने अपनी घरेलू टीम केआर रीक्जाविक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह डेनमार्क में तीन साल तक एक क्लब के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 62 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

आर्सेनल के कोच मिकेल अरटेटा ने कहा, टीम में जगह बनाने के लिए हम स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना चाहते हैं और गोलकीपिंग में गहराई लाने के लिए हम एलेक्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story