ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन-जडेजा फिर बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से कब्जा करने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए तैयार है। 7 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैच की सीरीज के लिए 15 मेंबर्स वाली टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। रविवार को नागपुर वनडे के बाद BCCI ने टी-20 की टीम का ऐलान किया। वनडे सीरीज से बाहर रहे अश्विन-जडेजा को एक बार फिर से टीम से बाहर रखा गया है, जबकि शिखर धवन और आशीष नेहरा की टीम में वापसी हुई है।
अश्विन-जडेजा फिर बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में टीम के दो सीनियर स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को रेस्ट के नाम पर बाहर रखा गया और अब टी-20 की टीम में भी इनको जगह नहीं दी गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन वनडे मैचों में जडेजा को अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। अश्विन तो श्रीलंका दौरे के बाद से ही टीम से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि टीम डॉमेस्टिक टूर्नामेंट में युवा स्पिनर को मौका दे रही है, जबकि अश्विन और जडेजा को विदेशी टूर और टेस्ट मैचों के लिए बचाकर रखा जा रहा है।
लोकेश राहुल और शिखर धवन की वापसी
वनडे सीरीज में तो शिखर धवन की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली, लेकिन टी-20 में इनकी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। अपनी पत्नी आयशा की तबियत खराब होने के कारण शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद एक बार फिर शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। वहीं लोकेश राहुल पर भी भरोसा जताते हुए टी-20 टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें वनडे टीम में रखा गया था, लेकिन एक भी मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया।
कुलदीप और चहल को फिर मिला मौका
खास बात ये है कि कैप्टन विराट कोहली और BCCI ने एक बार फिर से युवा स्पिनर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को टी-20 टीम में जगह दी गई है। वनडे टीम में तीनों ही स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कुलदीप ने जहां कोलकाता वनडे में हैट्रिक लगाई वहीं चहल ने कई बड़े विकेट लेकर टीम को जीत के करीब लेकर आए। अक्षर पटेल ने भी आखिरी वनडे में 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में केदार जाधव और मनीष पांडे को भी जगह दी गई है, जबकि वनडे सीरीज में लगातार 4 बार फिफ्टी लगाने वाले अजिंक्या रहाणे को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
आखिरी बार IPL में खेले थे नेहरा
38 साल के आशीष नेहरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है। इससे पहले आशीष नेहरा आखिरी बार IPL-10 में नजर आए थे। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो आखिरी बार इंटरनेशनल टी-20 नेहरा ने फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं दिनेश कार्तिक को इस बार टी-20 टीम में जगह दी गई है।
टी-20 टीम:
विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (VC), शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल।
Created On :   2 Oct 2017 2:29 PM IST