नेहरा को अपने आखिरी टी20 में जगह मिलेगी या नहीं, सस्पेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दिल्ली में खेले जाने वाला सीरीज का पहला T-20 मैच नेहरा के करियर का आखिरी मैच रहेगा। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए आशीष नेहरा का टीम में सलेक्शन तो हुआ है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
इससे पहले आशीष नेहरा ने खुलासा किया था कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ यह पहला टी-20 मैच दिल्ली में नहीं होता तो वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद हैदराबाद में ही सन्यास लेने की घोषणा कर देते। एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में 38 साल के नेहरा ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली टी-20 मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं भी मिली तो भी उन्हें कोई ग़म नहीं होगा। नेहरा ने कहा कि टीम का थिंक टैंक सबसे बेहतर 11 खिलाड़ी चुनता है, इसलिए उन्होंने कोई अफसोस नहीं होगा।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि, "न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरोज शाह कोटला पर होने वाले पहले टी-20 मैच में नेहरा का चयन निश्चित नहीं है। हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि वह दिल्ली टी-20 में खेलेंगे। वह खेलेंगे या नहीं ये फैसला टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता लेंगे। यह उसी दिन तय किया जाएगा।"
हाईकोर्ट ने दी नेहरा को खुशखबरी
दिल्ली हाई कोर्ट ने आशीष नेहरा के आग्रह को स्वीकृति देते हुए उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है। नेहरा ने एक नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने अंतिम टी-20 मैच के दौरान अपने परिवार और मित्रों के लिए कॉर्पोरेट बॉक्स की मांग की थी। न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट और न्यायमूर्ती संजीव सचदेवा की पीठ ने हालांकि इस आग्रह को लेकर आशंका जताई लेकिन बाद में क्रिकेटर को राहत दे दी। इस क्रिकेटर की ओर से दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विक्रमजीत सेन ने यह आग्रह किया था।
Created On :   27 Oct 2017 7:44 PM IST