भारतीय टीम के साथ टाई भी मैच जीतने के बराबर: असगर अफगान

- अफगानिस्तान ने भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था
- भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।
डिजिटल डेस्क, दुबई। एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। मंगलवार रात को इन दोनो देशों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान ने कहा कि, भारत जैसी मजबूत टीम के साथ टाई मैच भी जीत के बराबर है। हालांकि, अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 रन की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।
आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 7 रन चाहिए थे। ओवर के दूसरी बॉल पर जडेजा ने चौका मारकर मैच को करीब ला दिया। इसके बाद राशिद ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सिर्फ दो रन ही बनने दिये। हालांकि इस टाई में अंपायर ने भी अहम भूमिका निभाई। अंपायर ने धोनी और दिनेश कार्तिक को गलत आउट दिया, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा।
मैच के बाद कप्तान अफगान ने कहा, "हमारे लिए इस मैच की विकेट अच्छी थी क्योंकि यह स्पिन विकेट थी। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर शहजाद के लिए यह विकेट सबसे सही थी। भारत जैसी टीम के साथ टाई मैच का मतलब ही जीत है।" अफगान ने कहा, "भारतीय टीम आमतौर पर आसानी से अपने लक्ष्य को हासिल कर लेती है। इस प्रकार के मैच प्रशंसकों के लिए भी अच्छे होते हैं।
Created On :   26 Sept 2018 3:49 PM IST