Asian Champions Trophy 2018: बारिश के कारण धुला फाइनल, भारत-पाक संयुक्त विजेता घोषित

Asian Champions Trophy 2018: India and Pakistan declared joint winners due to rain
Asian Champions Trophy 2018: बारिश के कारण धुला फाइनल, भारत-पाक संयुक्त विजेता घोषित
Asian Champions Trophy 2018: बारिश के कारण धुला फाइनल, भारत-पाक संयुक्त विजेता घोषित
हाईलाइट
  • आकाश प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और मलेशिया के फैजल सारी हाइएस्ट स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बने
  • टॉस से भारत ने जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब
  • भारत के पीआर श्रीजेश को बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया

डिजिटल डेस्क, मस्कट। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया। अब दोनों टीमों में से किसी एक को ट्रॉफी दी जानी थी। तो इसके लिए भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस कराया गया। जहां भारत की किस्मत बुलंद रही, टॉस के साथ-साथ भारत ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता।

भारत के पीआर श्रीजेश को बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। आकाश प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और मलेशिया के फैजल सारी हाइएस्ट स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बने। इसके अलावा एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पाकिस्तान के मोहम्मद अबु बकर को दिया गया। इससे पहले ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला मलेशिया और जापान के बीच खेला गया। मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा, जहां मलेशिया ने जापान को 3-2 से मात देखर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 

भारत ने इस टूर्नामेंट के लीग चरण के मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी थी। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 176 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 62, पाकिस्तान ने 82 जीते, जबकि 32 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत और पाकिस्तान का फाइनल में आमना-सामना 30वीं बार हुआ था। फाइनल मुकाबलों में भारत ने 13 और पाकिस्तान ने 16 में जीत हासिल की है। यह पहला मुकाबला है, जिसमें दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है। दोनों टीमें एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। भारत ने 2011, 2016, 2018 में खिताब जीता। जबकि पाकिस्तान 2012, 2013 और 2018 में चैम्पियन बना।

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पिछले दो साल से एक भी मुकाबला नहीं हारी है। 2016 में भारतीय टीम ने सात में से छह मुकाबले जीते थे, जबकि एक ड्रॉ रहा था। वहीं इस साल भारत ने पांच मैच जीते और एक ड्रॉ कराया। पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार फरवरी 2016 में साउथ एशियन गेम्स में हराया था। तब से दोनों के बीच अब तक 11 मैच हो चुके हैं। जिसमें भारत ने 10 में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा। 

Created On :   29 Oct 2018 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story