Asian Champions Trophy 2018: जापान को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

Asian Champions Trophy 2018: india beat japan to reach in finals
Asian Champions Trophy 2018: जापान को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत
Asian Champions Trophy 2018: जापान को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा, पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत
हाईलाइट
  • भारत का खिताबी मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा
  • सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 3-2 से हराया

डिजिटल डेस्क, मस्कट। पूर्व चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन को कायम रखते हुए शनिवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और जापान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस कड़े मुकाबले में भारत ने एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट जापान को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत का फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा। भारत ने इससे पहले राउंड रोबिन मुकाबले में जापान को 9-0 से एकतर्फा हराया था। 

भारतीय टीम ने इस सेमीफाइनल मुकाबले का आगाज बेहद ही आक्रामक अंदाज में किया। भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने दूसरे ही मिनट में बड़ी चतुराई के साथ एक पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन टीम इस पेनल्टी कार्नर को गोल में तबदील करने में नकामयाब रही। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने जापान पर दबाव बनाए रखा लेकिन स्कोर 0-0 की बराबरी पर ही रहा। दूसरे क्वार्टर में भी भारत जापान पर हावी रहा। 19वें मिनट में भारत के लिए गुरजंत सिंह ने जबरदस्त गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। भारतीय टीम की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। इसके तीन मिनट बाद ही जापान ने वापसी की ओर पेनल्टी कार्नर हासिल किया। इस पेनल्टी कार्नर को जापान के वकरू ने गोल मे तब्दील करके स्कोर 1-1 ंसे बराबर कर दिया। 

इसके बाद तीसरे क्वार्टर के खेल में भारत को चौथा पेनल्टी कार्नर मिला। जिसपर चिंगलेन साना ने 44वें मिनट में बेहतरीन डिफ्लेक्ट के साथ गोल दागकर भारतीय टीम को 2-1 की बढ़ दिला दी। इसके बाद दिलप्रीत ने 55वें मिनट में तीसरा गोल दागकर भारतीय टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई। जापान ने बहुत जल्द वापसी करते हुए 56वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-3 कर दिया। मैच के आखिरी वक्त जापान की कड़ी कोशिशों के बावजूद स्कोर भारत के पक्ष मे 3-2 ही रहा। अब रविवार को भारत का खिताबी मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। वह दूसरे सेमी फाइनल में मलेशिया को हरा कर फाइनल में पहुंचा है। 

Created On :   28 Oct 2018 10:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story