एटीके ने स्पेनिश डिफेंडर अगुस को टीम में शामिल किया

ATC added Spanish Defender Agus to the team
एटीके ने स्पेनिश डिफेंडर अगुस को टीम में शामिल किया
एटीके ने स्पेनिश डिफेंडर अगुस को टीम में शामिल किया
हाईलाइट
  • वह आगामी सीजन में अनस एडाथोडिका के साथ एटीके की डिफेंस की जान होंगे
  • स्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन गार्सिया इनिगुएज को शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने अपनी टीम में शामिल किया
कोलकाता, 26 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन गार्सिया इनिगुएज को शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने अपनी टीम में शामिल किया।

वह आगामी सीजन में अनस एडाथोडिका के साथ एटीके की डिफेंस की जान होंगे। अगुस साइपरस के क्लब निया सालामिना से एटीके में आए हैं।

एटीके के मुख्य कोच एंटोनिया हाबास ने कहा, मैं टीम में अगुस को शामिल करके बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। वह एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मैदान पर बहुतकुछ कर सकते हैं। मैं उसकी काबिलियत को ध्यान में रखकर रक्षात्मक रणनीति तैयार करुं गा।

अगुस ने कहा, मैं एटीके के लिए खेलने के लिए तैयार हूं। मैं टीम को खिताब दिलाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा।

अगुस ने 2010 में कोडरेबा एफसी के साथ तीन साल का करार किया था। वह देश के कई सेकेंड डिविजन क्लबों में खेले जिसमें एडी अल्कोरोन, आरसीडी मालोर्का और एल्बासेटे शामिल हैं।

वह 2016 में अमेरिका के क्लब ह्यूस्टन डायनामो के लिए भी खेले और 2017 में डेनमार्क के क्लब ईस्बर्ग एफबी से जुड़े।

--आईएएनएस

Created On :   26 July 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story