5 साल से इंडिया के खिलाफ एक भी T-20 नहीं जीता है ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड

Australia has not won a single t20 match against India in five years
5 साल से इंडिया के खिलाफ एक भी T-20 नहीं जीता है ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड
5 साल से इंडिया के खिलाफ एक भी T-20 नहीं जीता है ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, रांची। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर अपना कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया T-20 सीरीज पर भी अपना हक जमाने की तैयारी से उतरेगी। वनडे सीरीज में कंगारू टीम को 4-1 से हराने के बाद अब दोनों टीमें शनिवार को रांची में T-20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। रांची इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड भी है। वनडे में मेहमान टीम पर भारी पड़ने के बाद टीम इंडिया T-20 में भी कंगारुओं पर भारी पड़ने वाली है, क्योंकि अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी ही रही है और पिछले 5 साल में एक भी मैच कंगारू हमसे जीत नहीं पाए हैं। 

आखिरी बार 2012 में जीता था ऑस्ट्रेलिया

वनडे और टेस्ट में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड T-20 में इतना अच्छा नहीं रहा है। वनडे और टेस्ट में Top-5 में रहने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम T-20 में 7वें नंबर पर है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 T-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंडिया ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि पिछले 5 साल से तो ऑस्ट्रेलिया एक भी बार टीम इंडिया T-20 नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 2012 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से मैच जीतने में कामयाब हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने T-20 वर्ल्ड कप में 28 सितंबर को कोलंबो में इंडिया टीम को 9 विकेट से हराया था, लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया को कभी नहीं हरा पाई है। 

5 साल में एक भी T-20 नहीं जीतने दिया इंडिया ने

2012 में कंगारुओं से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने उसके कभी भी ऑस्ट्रेलिया को T-20 मैच नहीं जीतने दिया। 2012 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 6 T-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सभी मैचों में इंडिया ने जीत दर्ज की है। इसमें सबसे खास तो वो सीरीज है, जब इंडिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में क्लीन स्वीप किया था, यानी 3-0 से उस सीरीज पर अपना कब्जा किया था। 

यहां देखें पिछले 6 मैच के रिजल्ट: 

  • 10 अक्टूबर 2013, राजकोट, इंडिया 6 विकेट से जीता
  • 30 मार्च 2014, ढाका, इंडिया टीम 73 रनों से जीती
  • 26 जनवरी 2016, एडिलेड, इंडिया टीम 37 रनों से जीती
  • 29 जनवरी 2016, मेलबर्न, इंडिया टीम 27 रनों से जीती
  • 31 जनवरी 2016, सिडनी, इंडिया टीम 7 विकेट से जीती
  • 27 मार्च 2016, मोहाली, इंडिया टीम 6 विकेट से जीती 

Created On :   7 Oct 2017 4:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story