ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में विवादों के बीच महिला खिलाड़ियों ने दी खुशखबरी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉल टेंपरिंग के बाद क्रिकेट जगत में अपनी किरकिरी करवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस काफी दुखी हुए थे। मगर इन विवादों के बीच अब ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं खिलाड़ियों ने इन फैंस को एक खुशखबरी दी है। भारत में खेली जा रही महिला क्रिकेट ट्राई सीरीज टी-20 का फाइनल मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रन से करारी शिकस्त दी है।
शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 20 ओवारों में 210 का बड़ा टारगेट सेट किया। इसके बाद जीत के लिए मिले इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 152 रन ही बना सकी। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे अधिक 88 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
महिला खिलाड़ियों ने पुरुषों को भी पीछे छोड़ा
महिला टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 205/1 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 32 चौके लगाए गए, जो आज तक पुरुष क्रिकेट में भी नहीं लगे। टी-20 मैच के एक पारी के दौरान 32 चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मैच का हाल
मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही थी। उसने अपना पहला विकेट एक रन पर ही गंवा दिया था। इसके बाद एलिस हिली (33), एश्ले गार्डनर (33), कप्तान मेग लेनिंग (88 नाबाद) और एलिस विलानी (51) की पारी की बदौलत टीम ने 209 रनों को बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मैच में लेनिंग और एलिस ने चौथे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी भी निभाई थी।
जवाब में इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही और उसने भी 4 रन पर ही पहला और 14 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गईं। टैमी ब्यूमोंट के रूप में इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी जल्द ही खो दिया। डेनियल व्याट को 34 के निजी स्कोर पर आउट करके डेलिसा केमिंसे ने टीम को तीसरा झटका दिया। नैटेली स्कीवर (50) और एमी जोन्स (30) के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई लेकिन जोन्स के पेवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड की टीम जीत तक नहीं पहुंच पाई। पूरी इंग्लैंड टीम 152 रन पर आकर रुक गई।
Created On :   31 March 2018 5:14 PM IST