Australian open: राम-बारबोरा की जोड़ी ने पहली बार जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

Australian open: Ram-Barbera pair won the title of mixed doubles for the first time
Australian open: राम-बारबोरा की जोड़ी ने पहली बार जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब
Australian open: राम-बारबोरा की जोड़ी ने पहली बार जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब
हाईलाइट
  • राम-क्रेजीकोवा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ और अस्त्रा शर्मा की जोड़ी को 7-6 (3)
  • 6-1 से हराया
  • वर्ल्ड नंबर-3 राम-बारबोरा की जोड़ी ने पहली बार जीता मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। अमेरिका के राजीव राम और क्रोएशिया की बारबोरा क्रेजीकोवा की जोड़ी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड नंबर-3 राम-बारबोरा की जोड़ी ने पहली बार मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता है। राम-क्रेजीकोवा ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन-पैट्रिक स्मिथ और अस्त्रा शर्मा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-1 से हराया। 

पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सेट टाई-ब्रेकर में गया जहां राम-क्रेजीकोवा ने अपना संयम नहीं खोया और 7-3 से जीत दर्ज की। राम-क्रेजीकोवा ने दूसरे सेट में अपनी गलतियों को नहीं दोहराया। दानों खिलाड़ियों के बीच शानदार तालमेल नजर आया और सेट को अपने नाम करते हुए उन्होंने खिताब जीत लिया। यह फाइनल मुकाबला एक घंटे और 11 मिनट तक चला। 

Created On :   27 Jan 2019 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story