INDvsAUS: बाकी बचे टेस्ट मैचों से भी बाहर हुए पृथ्वी शॉ, मयंक को मिली जगह

- 26 दिसंबर से शुरू होगा तीसरा टेस्ट
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
- मयंक अग्रवाल को किया गया टीम में शामिल
डिजिटल डेस्क, पर्थ। टीम इंडिया के युवा टेस्ट ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं। टखने की चोट से न उबर पाने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा है। इससे पहले उन्हें महज एक टेस्ट के लिए बाहर किया गया था, लेकिन चोट ठीक न होने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से भी बाहर रखा गया। अब पृथ्वी शॉ की बजाय मयंक अग्रवाल को टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है। तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है।
मयंक अग्रवाल कर्नाटक के युवा बल्लेबाज हैं। मयंक अग्रवाल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया था। बता दें कि पृथ्वी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच के दौरान बाएं पैर के टखने में चोट लग गई थी। यह चोट मैच में कैच लेने के दौरान लगी थी।
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ इस साल बेहद शानदार फॉर्म में रहे हैं। IPL में दमदार परफार्मेंस के बाद इंग्लैंड दौरे और भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हाफ सेंचुर लगाई थी। शॉ ने 69 गेंदों में 11 चौके की मदद से 66 रन की पारी खेली थी।
तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया :
चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इसमें पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। वहीं हार्दिक पंड्या की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।
India’s squad for 3rd 4th Test against Australia: Virat Kohli, M Vijay, KL Rahul, Pujara, Rahane, Vihari, Rohit Sharma, Rishabh Pant, Parthiv Patel, R Ashwin, Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohd Shami, Ishant Sharma, Umesh Yadav,Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Hardik Pandya, Mayank Agarwal
— ANI (@ANI) December 17, 2018
Created On :   17 Dec 2018 7:20 PM IST