बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप : सायना, प्रणॉय सेमीफाइनल में हारे, ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

डिजिटल डेस्क, वुहान। एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में भारतीय स्टार शटलर सायना नेहवाल और एच.एस.प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही खिलाड़ीयों को अब ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ेगा। बता दें कि इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की अहम मुकाबलों में हार के बाद टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पूरी तरह से समाप्त हो गई है।
ताई जु यिंग से लगातार 9वां मैच हारी सायना
एशियाई चैम्पिनशिप में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में सायना को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। 45 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में ताई जु यिंग ने उन्हें 27-25, 21-19 से हराया। सायना की ताई जु यिंग के खिलाफ यह लगातार 9वीं हार है। अब फाइनल में यिंग का सामना चीन की चेन युफेई से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-12, 21-13 से हराया है।
ICC World Cup 2019 का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में सभी 10 टीमें
सेमीफाइनल में जरा भी नहीं टिक पाए प्रणॉय
पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में एच. एस. प्रणॉय जरा भी नहीं टिक पाए। उन्हें चीन के चेन लोंग ने 21-16, 21-18 से शिकस्त दी। यह मुकालबला 52 मिनट तक चला। फाइनल में चेन का सामना अब जापान के केंटो मोमोटा से होगा। मोमोटा ने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई को 21-19, 21-14 से हराया है।
IPL 2018: धोनी बने हेयर ड्रेसर, सोने से पहले निभाई डैडी की ड्यूटी Video देखें
सिंधु और किदाम्बी पहले ही हो चुके हैं बाहर
रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट पी.वी सिंधु को शुक्रवार को सातवीं वरीयता प्राप्त कोरिया की शुन जी ह्यू के हाथों 19-21, 10-21 से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा था। किदाम्बी श्रीकांत को भी मलेशिया के ली चोंग के हाथों 12-21, 15-21 से सीधे गेमों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
Created On :   28 April 2018 6:08 PM IST