बैडमिंटन : फाइनल में आज चीन के चीन के सुन फेई जियांग से भिड़ेंगे भारत के सौरभ

Badminton: Indias Saurabh will face Sun Fei Xiang of China in the finals today
बैडमिंटन : फाइनल में आज चीन के चीन के सुन फेई जियांग से भिड़ेंगे भारत के सौरभ
बैडमिंटन : फाइनल में आज चीन के चीन के सुन फेई जियांग से भिड़ेंगे भारत के सौरभ

हो ची मिन सिटी (वियतनाम), 15 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सौरभ वर्मा यहां जारी वियतनाम ओपन के पुरुषों के एकल वर्ग के फाइनल में आज चीन के खिलाड़ी सुन फेई जियांग से भिड़ेंगे।

मौजूदा चैम्पियन सौरभ ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी और दोनों ही मौकों पर सौरभ विजयी रहे हैं। सौरभ ने इससे पहले कोगा को इसी साल स्लोवेनिया इंटरनेशनल टूनार्मेंट में हराया था।

जियांग के खिलाफ सौरव को जीत हासिल करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए क्योंकि जियांग दुनिया के 68वें नम्बर के खिलाड़ी हैं जबकि सौरभ 38वें नम्बर के।

इन दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में सौरभ की जीत हुई है। सौरभ ने जियांग को इस साल हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में हराया था।

Created On :   15 Sept 2019 9:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story