बैडमिंटन : मारिन को हरा इंतानोन ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2020 3:46 AM IST
बैडमिंटन : मारिन को हरा इंतानोन ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब
हाईलाइट
- बैडमिंटन : मारिन को हरा इंतानोन ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। चौथी सीड थाईलैंड की रत्नाचोक इंतानोन ने रविवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया।
वर्ल्ड नंबर-5 इंतानोन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-10 मारिन को 21-19 11-21 21-18 से मात दी। इस जीत के साथ ही इंतानोन ने रियो ओलंपिक की चैंपियन मारिन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-4 का कर लिया है। इंतानोन का यहां इंडोनेशिया मास्टर्स में यह दूसरा खिताब है।
Created On :   19 Jan 2020 4:30 PM IST
Tags
Next Story