बैडमिंटन : कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे कश्यप

Badminton: Kashyap reaches second round of Korea Open
बैडमिंटन : कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे कश्यप
बैडमिंटन : कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे कश्यप

इंचियोन (दक्षिण कोरिया), 25 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने बुधवार को यहां जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी।

लू क्वालीफायर मुकाबले को जीतकर पहले दौर में पहुंचे थे। उन्होंने दोनों गेमों में अच्छी शुरुआत की और ब्रेक तक कश्यप को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, ब्रेक के बाद उनके खेल में गिरावट आई और वह मुकाबला हार गए।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 42 मिनट तक चला। दूसरे दौर में कश्यप का सामना मलेशिया के लिएव डैरेन से होगा।

मलेशियाई खिलाड़ी ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को सीधे गेमों में 21-19, 21-14 से पराजित किया।

एकल वर्ग में पहले दौर में भारत के किसी खिलाड़ी की यह पहली जीत है। इससे पहले, पुरुष एकल वर्ग में बी. साई. प्रणीत और महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल एवं पी.वी सिंधु पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए।

प्रणीत और सायना को चोटिल होने के कारण मुकाबले के बीच में रिटायर होना पड़ा।

Created On :   25 Sept 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story