बैडमिंटन : मोमोटा ने जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब

Badminton: Momota wins World Tour Finals title
बैडमिंटन : मोमोटा ने जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब
बैडमिंटन : मोमोटा ने जीता वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब

डिजिटल डेस्क, ग्वांग्झू (चीन)। दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया। मोमोटा का साल का यह 11वां खिताब है। इस साल इस जापानी खिलाड़ी ने अगस्त में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता था।

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।

25 वर्षीय मोमोटा ने गिटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से मात दी। वर्ल्ड नंबर-8 गिंटिंग का इस साल यह पांचवां फाइनल था और हर बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

इस जीत के साथ ही मोमोटा ने गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-4 का कर लिया है। मोमोटा ने पिछले महीने ही चीन ओपन के रूप में साल का अपना 10वां खिताब जीता था।

 

Created On :   15 Dec 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story