बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग में जीता स्वर्ण

Badminton player Malvika won gold in All India Junior Rankings
बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग में जीता स्वर्ण
बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग में जीता स्वर्ण
हाईलाइट
  • मालविका बंसोड़ ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग स्पर्धा के अंडर-19 बालिका एकल के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।
  • स्पर्धा के निर्णायक मैच में मालविका ने पूर्वा बर्वे को 2-1 से पराजित कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने पंजाब के चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग स्पर्धा के अंडर-19 बालिका एकल के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। स्पर्धा के निर्णायक मैच में मालविका ने पूर्वा बर्वे को 2-1 से पराजित कर  दिया।

मालविका ने सत्र में अपनी लय को जारी रखते हुए जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप जीत ली। स्पर्धा के एकल वर्ग के निर्णायक मैच में मालविका ने पूर्वा के विरुद्ध बढ़िया शुरुआत की और पहले गेम को 21-17 से जीत लिया। हालांकि दूसरे गेम को जीतने का अवसर मालविका के पास था, लेकिन पूर्वा ने बेहतर वापसी करते हुए दूसरे गेम को 21-23 से जीतकर मैच के स्कोर को 1-1 कर दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में मालविका ने एकबार फिर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। फोर हैंड और बैक हैंड का संतुलन के साथ उपयोग करते हुए मालविका ने गेम को 21-17 से जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। मालविका के कोच किरन माकोड़े ने इस खिताबी जीत के साथ खुशी जाहिर की और आने वाले दिनों में मालविका द्वारा और बेहतर प्रदर्शन किए जाने की बात कही।

इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मैच में स्पर्धा की द्वितीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मालविका ने तृतीय वरीय खिलाड़ी गायत्री गोपीचंद पुल्लेला को 28-26, 21-19 से हरा दिया। वहीं क्वार्टर फाइनल मैच में उन्नति बिष्ट को लगातार गेम में 21-17, 21-15 से, प्री क्वार्टर में लिखिता श्रीवास्तव को 22-20, 21-15 से, दूसरे दौर के मैच में अक्षया अनुमुगम को 21-13, 21-15 से जबकि पहले दौर के मैच में आस्था शर्मा को 21-13, 21-5 से मात दे दी।

Created On :   24 Sept 2018 8:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story