बैडमिंटन : कोरिया ओपन से बाहर हुई सायना

By - Bhaskar Hindi |25 Sept 2019 10:00 AM IST
बैडमिंटन : कोरिया ओपन से बाहर हुई सायना
इंचियोन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। चोटिल होने के कारण भारत की सायना नेहवाल बुधवार को यहां जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
महिला एकल वर्ग में पहले दौर के मैच में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून से हुआ और मुकाबले के तीसरे गेम में चोटिल होन के कारण भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ा।
सायना के मुकाबले से पीछे हटने के समय किम 19-21, 21-18, 8-1 से आगे चल रही थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच 47 मिनट तक ही चल पाया।
सायना इस साल चार टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो चुकी हैं।
Created On :   25 Sept 2019 3:30 PM IST
Next Story