बैडमिंटन : सौरभ वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Badminton: Saurabh in Vietnam Open quarter-finals
बैडमिंटन : सौरभ वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में
बैडमिंटन : सौरभ वियतनाम ओपन के क्वार्टर फाइनल में

हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम), 12 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा यहां जारी वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

दूसरी सीड सौरभ ने गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के यू इगार्शी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर -38 सौरभ का सामना वर्ल्ड नंबर-62 वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन से होगा, जिनके खिलाफ उनका 0-2 का रिकॉर्ड है।

सौरभ ने दूसरे दौर में जापान के कोडाई नारोका को 54 मिनट में 22-20, 22-20 से हराया था।

गुरुवार को ही खेले गए अन्य मुकाबलों में सिरिल वर्मा और शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 97वें के सिरिल ने वर्ल्ड नंबर 22 मलेशिया के डेरेन लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी। लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीनी के लेइ लान शी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

तीसरी सीड शुभंकर को मलेशिया के जिया वेई टेन से सीधे गेमों में 11-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

Created On :   12 Sept 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story