बैडमिंटन : वियतनाम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ

Badminton: Saurabh reached the semi-finals of Vietnam Open
बैडमिंटन : वियतनाम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ
बैडमिंटन : वियतनाम ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सौरभ

हो चि मिन्ह सिटी (वियतनाम), 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन भारत के सौरभ वर्मा ने यहां जारी वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

दूसरी सीड वर्मा ने वल्र्ड नंबर-62 वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को क्वार्टर फाइनल मैच में सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से पराजित किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकबला कुल 43 मिनट तक चला। एनगुएन के खिलाफ वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें पायदान पर मौजूद वर्मा की यह पहली जीत है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में वियतनाम के खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी।

वर्मा प्रतियोगता में बाकी भारत के एकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के यू इगार्शी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 25-23, 24-22 से मात दी थी।

गुरुवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में सिरिल वर्मा और शुभंकर डे को हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व रैंकिंग में 97वें के सिरिल ने वल्र्ड नंबर-22 मलेशिया के डेरेन लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी थी। लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीनी के लेइ लान शी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

तीसरी सीड शुभंकर को मलेशिया के जिया वेई टेन से सीधे गेमों में 11-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Created On :   13 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story