बैडमिंटन : सैयद मोदी टूर्नामेंट के पहले दौर में जीते श्रीकांत व कश्यप

Badminton: Srikanth and Kashyap win in first round of Syed Modi tournament
बैडमिंटन : सैयद मोदी टूर्नामेंट के पहले दौर में जीते श्रीकांत व कश्यप
बैडमिंटन : सैयद मोदी टूर्नामेंट के पहले दौर में जीते श्रीकांत व कश्यप

लखनऊ, 27 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के पुरुष खिलाड़ियों ने बुधवार को सैयद मोदी बैडमिटन टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। किदाम्बी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत जैसे खिलाड़ी पहले दौर के मैच जीत दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

तीसरी सीड श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में रूस के व्लादिमीर माल्कोव को 21-12, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

दूसरे दौर में जाने के लिए कश्यप को हालांकि पसीना नहीं बहाना पड़ा क्योंकि उन्हें वॉकओवर मिला। उनका सामना फ्रांस के लुकास कोरवी से होना था, लेकिन लुकास कोर्ट पर नहीं उतर सके।

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन को मात दी। प्रणीत ने यह मैच 21-16, 22-20 से जीता।

पांचवी सीड समीर वर्मा को हमवतन अजय जयराम ने दूसरे दौर में नहीं जाने दिया। अजय ने यह मैच पहला गेम हारने के बाद भी 15-21, 21-18, 21-13 से जीता।

समीर के भाई सौरभ ने कनाडा के शियाडोंग शेंग को 21-11, 21-16 से हराया। एच.एस. प्रणॉय ने चीन के ली शि फेंग को 18-21, 22-20, 21-13 से हराया।

वहीं महिला एकल वर्ग में ऋतुपरणा को हांगकांग की यिप पुई यिन ने 21-19, 21-19 से मात दी। तनवी लाड ने रूस की नतालिया पेरमिनोवा को 21-18, 17-21, 21-16 से हराया।

Created On :   27 Nov 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story