थॉमस एंड उबर टूर्नामेंट के लिए बैडमिंटन टीम का एलान, शिविर रद्द

थॉमस एंड उबर टूर्नामेंट के लिए बैडमिंटन टीम का एलान, शिविर रद्द
थॉमस एंड उबर टूर्नामेंट के लिए बैडमिंटन टीम का एलान, शिविर रद्द
थॉमस एंड उबर टूर्नामेंट के लिए बैडमिंटन टीम का एलान, शिविर रद्द
हाईलाइट
  • थॉमस एंड उबर टूर्नामेंट के लिए बैडमिंटन टीम का एलान
  • शिविर रद्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने गुरूवार को बताया है कि थॉमस एंड उबर कप के लिए सात सितंबर से शुरू होने वाला शिविर रद्द कर दिया गया है। बीएआई ने कहा कि सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन समय को देखते हुए शिविर के लिए पर्याप्त समय नहीं है और टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की अंतिम तारीख 17 सितंबर है।

बीएआई के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा, सभी हितधारकों के साथ काई सारी चर्चा और बैठकों के बाद, जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भी शामिल है, हमने शिविर रद्द करने का फैसला किया है। यह शिविर हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी में लगाया जाना था।

उन्होंने कहा, एसओपी को लागू करने और क्वारंटीन नियमों को पालन करने के बाद, शिविर लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है और इसलिए यह फैसला पांचों चयनकर्ता, राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ मिलकर लिया गया है। हमने टीम का चयन कर लिया है जो थॉमस एंड उबर कप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी, इसके अलावा डेनमार्क में दो अन्य टूर्नामेंट्स में।

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत ने फिटनेस के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं भारत की नंबर-1 पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। थॉमस कप टीम का नेतृत्व अब पूर्व विश्व नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत करेंगे। उनके अलावा टीम में पारुपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन भी हैं। युगल मुकाबलों का दारोमदार मनु अत्र और बी सुमीत रेड्डी पर है।

उबर कप में सायना नेहवाल और पीवी. सिंधु के रहने से भारत को मजबूती मिलेगी। सिंधु ने पहले इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया था लेकिन बीएई अध्यक्ष हिमांता विस्वा शर्मा के आग्रह के बाद वह खेलने के लिए राजी हो गईं। जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उन खिलाड़ियों को 17 सितंबर तक अपना फिटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट देने को कहा गया है।

थॉमस कप टीम : किदाम्बी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप, लक्ष्य सेन, शुभांकर डे, सिरिल वर्मा, मनु अत्री, बी. सुमिथ रेड्डी, एमआर अर्जुन, ध्रूप कपिला, कृष्णा प्रसाद गारगा

उबर कप : पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, आकार्षी कश्यप, मालविका बांसोड, अश्विनी पोनप्पा, एन. सिक्की रेड्डी, पूजा डांडु, संजना संतोष, पूर्विशा एस. राम, जक्कमपुडी मेघना।

Created On :   10 Sept 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story