बैडमिंटन : वैष्णवी ने जीता बेल्जियम चैंपियनशिप खिताब

Badminton: Vaishnavi won the Belgium Championship title
बैडमिंटन : वैष्णवी ने जीता बेल्जियम चैंपियनशिप खिताब
बैडमिंटन : वैष्णवी ने जीता बेल्जियम चैंपियनशिप खिताब

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की वैष्णवी रेड्डी जक्का ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेल्जियम जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीत लिया है।

टॉप सीड वैष्णवी ने रविवार को खेले गए फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी क्लारा लासॉक्स को सीधे गेमों में 21-17, 21-15 से पराजित किया।

17 वर्षीय खिलाड़ी वैष्णवी इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें नंबर की खिलाड़ी हैं। उनके बाद सामिया इमाद फारूकी (27) और गायत्री गोपीचंद पुलेला (29) हैं।

हैदराबाद की खिलाड़ी वैष्णवी ने सेमीफाइनल में 15वीं सीड जर्मनी की जेनिया कोलमेल को 21 मिनट में 21-11, 21-14 से हराया था।

Created On :   23 Sept 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story