बहरीन ग्रां प्री : हेमिल्टन ने जीता सीजन का 11वां खिताब

Bahrain Grand Prix: Hamilton wins 11th title of the season
बहरीन ग्रां प्री : हेमिल्टन ने जीता सीजन का 11वां खिताब
बहरीन ग्रां प्री : हेमिल्टन ने जीता सीजन का 11वां खिताब
हाईलाइट
  • बहरीन ग्रां प्री : हेमिल्टन ने जीता सीजन का 11वां खिताब

बहरीन, 30 नवंबर (आईएएनएस)। सात बार के विश्व विजेता लुइस हेमिल्टन ने बहरीन ग्रां प्री अपने नाम कर इस सीजन की अपनी 11वीं जीत हासिल की है।

रेड बुल के मैक्स वस्र्टापेन और एलेक्स एल्बोन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

इस रेस की शुरुआत में ही रोमेन ग्रोस्जेन की पहले लैप में ही टक्कर हो गई और वह बैरियर में जा भिड़े। उनकी कार में आग लगी और वह दो टुकड़ों में बिखर गई। इसी कारण काफी देर तक रेड प्लैग रहा।

इसके बाद रेस शुरू हुई और मर्सिडीज के हेमिल्टन के लिए खिताब जीतना आसान रहा। उन्हें पूरी रेस में कभी भी मैक्स वेस्र्टापन से खतरा नहीं लगा।

तीसरा स्थान हासिल करने वाले अल्बोन के लिए हालांकि यह स्थान पाना बेहद मुश्किल रहा। उन्हें सर्जियो पेरेज से चुनौती मिल रही थी। मैक्सिको का यह रेसर दूसरी रेस में दूसरी बार पोडियम हासिल करने के करीब था तभी उनकी कार रुक गई जिसके ्रोरण अल्बोन को तीसरा स्थान हासिल करने में मदद मिली।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   30 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story