कोरोनावायरस के कारण 23 मार्च से बंद रहेंगे बीएआई दफ्तर

BAI office will be closed from 23 March due to coronavirus
कोरोनावायरस के कारण 23 मार्च से बंद रहेंगे बीएआई दफ्तर
कोरोनावायरस के कारण 23 मार्च से बंद रहेंगे बीएआई दफ्तर
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस के कारण 23 मार्च से बंद रहेंगे बीएआई दफ्तर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है। बीएआई ने एक बयान में कहा, स्थिति को देखते हुए और हितधारकों से बात करते हुए स्टाफ के स्वास्थ को तरजीह देने के लिहाज से यह सबसे सही फैसला लगा।

बयान में कहा गया है कि 31 मार्च के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बीएआई ने अपने स्टाफ से घर से काम करने को कहा है और कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही वह ऑफिस आएं। बीएआई से पहले, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने-अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। खेल मंत्रालय ने भी सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखने को कहा है।

 

Created On :   20 March 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story