बजरंग ने बुल्गारिया में जीता गोल्ड, विंग कमांडर अभिनंदन को किया समर्पित
डिजिटल डेस्क, रूसे (बुल्गारिया)। भारत के स्टार रेस्लर बजरंग पूनिया और पूजा ढांडा ने डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव इंटरनेशनल रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल जीता। बजरंग ने मेंस 65 kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में अमेरिका के जॉर्डन माइकल ओलिवर को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। मुकाबले में 0-3 से पिछड़ने के बाद बजरंग ने वापसी करते हुए लगातार 12 प्वाइंट हासिल कर चैंपियन बने। इस जीत के बाद बजरंग ने ट्वीट कर कहा, मैं यह गोल्ड मेडल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित करता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैं उनसे मिलना चाहूंगा और उनसे हाथ मिलाना चाहूंगा।
मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) 2 March 2019
जय हिन्द जय भारत pic.twitter.com/Ww54FKt1VU
बजरंग से पहले, रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने 65 kg में सिल्वर और पूजा ने 59 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। साक्षी को 65 kg कैटेगरी के फाइनल में स्वीडन की हेना जोहानसन से 8-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले साक्षी ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन पेट्रा ओली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन वह फाइनल में हार गई और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।
वहीं 59 kg फ्रीस्टाइल कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन -2018 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूजा ने राउंड रोबिन प्रारूप में कोई मैच नहीं गंवाया और गोल्ड पर कब्जा जमाया। वे तीनों मैच जीतने में सफल रहीं। पूजा ने हमवतन सरिता मोर, लिथुआनिया की कोरनेलिजा जैयसेवेयूटे और किर्गिस्तान की एसुलु टिनबेकोवा को हराया और गोल्ड मेडल जीता।
Created On :   4 March 2019 9:05 AM IST