बारनेस बनाए गए आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच

Barnes appointed assistant head coach of Ireland cricket team
बारनेस बनाए गए आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच
बारनेस बनाए गए आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच
हाईलाइट
  • बारनेस बनाए गए आयरलैंड क्रिकेट टीम के सहायक मुख्य कोच

डबलिन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। स्टुअर्ट बारनेस को आयरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का नया सहायक मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

क्रिकेट आयरलैंड ने बारनेस को तीन साल का करार दिया है। वह अब मौजूदा विश्व कप दौर तक टीम के साथ बने रहेंगे।

ग्राहम फोर्ड आयरलैंड के मुख्य कोच हैं। बारनेस इससे पहले समरसेट के साथ काम कर रहे थे।

बारनेस ने इस साल के मध्य में इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में इसी हैसियत से आयरिश टीम के साथ काम किया था और अब दिसम्बर से उन्हें पूर्णकालिक तौर पर यह काम सौंपा जा रहा है।

जेएनएस

Created On :   13 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story