बार्टी ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

Barty withdrew from French Open
बार्टी ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया
बार्टी ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया
हाईलाइट
  • बार्टी ने फ्रेंच ओपन से नाम वापस लिया

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। विश्व नंबर-1 और मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। बार्टी ने साथ ही कहा है कि वह इस साल यूरोप में नहीं खेलेंगी।

कोविड-19 के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को स्थगित कर साल के अंत में कराने का फैसला किया गया था।

बार्टी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान में कहा, पिछले साल का फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट मेरे करियर का सबसे विशेष टूर्नामेंट था इसलिए मैंने यह फैसला हल्के में नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, मेरे फैसले को दो आधार हैं। पहला स्वास्थ जोखिम, जो कोविड-19 के कारण अभी भी। दूसरा मेरी तैयारी, जो मेरे कोच के बिना सही नहीं है क्योंकि वह आस्ट्रेलिया में लगे सीमा प्रतिबंध के कारण ट्रेनिंग नहीं करा पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं खिलाड़ियों को, फ्रांस महासंघ को टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

उन्होंने कहा, अब मैं लंबे प्रीसीजन और आस्ट्रेलिया में समर सीजन पर ध्यान दे रही हूं। मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। मैं हालांकि टेनिस को लेकर निराश हूं लेकिन स्वास्थ, मेरे परिवार और मेरी टीम की सुरक्षा मेरे लिए इस समय प्राथमिकता है।

फ्रेंच ओपन मई में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह अब 27 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   8 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story