रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौती : रहाणे

Batting in the light, challenge: Rahane
रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौती : रहाणे
रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौती : रहाणे

कोलकाता, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के लिए रोशनी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है।

भारत इस समय यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच खेल रहा है। भारत इस मैच में बांग्लादेश को मात देने में चार विकेट से दूर लग रही है।

मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा, यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और इसका हिस्सा बनना अच्छा है। एक बल्लेबाज के तौर पर मुझे लगता है कि पहले और दूसरे सत्र में बल्लेबाजी करना आसान है, लेकिन रोशनी में बल्लेबाजी करना, देर से स्विंग ले रही गेंदों के सामने खेलना, बल्लेबाज के लिए चुनौतीपूर्ण है।

उन्होंने कहा, सांझ का समय हमेशा चुनौती वाला होता है। पहले सत्र में गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और इसमें कोई ज्यादा मूवमेंट नहीं होता। बाद में ओस आने के कारण रणनीति में बदलाव होता है। इससे पार पाने के लिए आपको पहले सत्र में सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है।

Created On :   23 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story