Batumi Chess Olympiad 2018: भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को हराया, महिलाओं ने सर्बिया के साथ खेला ड्रॉ 

Batumi Chess Olympiad 2018: Indian mens team defeated Canada, womens draws with Serbia
Batumi Chess Olympiad 2018: भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को हराया, महिलाओं ने सर्बिया के साथ खेला ड्रॉ 
Batumi Chess Olympiad 2018: भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को हराया, महिलाओं ने सर्बिया के साथ खेला ड्रॉ 
हाईलाइट
  • आनंद ने कनाडा के एरिक हैनसेन को कुल 33 चालों में हराया
  • भारतीय पुरुष टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत
  • भारतीय महिलाओं ने 23वीं सीड सर्बिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

डिजिटल डेस्क, जॉर्जिया। विश्वनाथन आनंद के नेतृत्व में पांचवीं सीड भारतीय टीम ने जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में कनाडा को 3.5-0.5 के अंतर से आसानी से मात दी। भारतीय पुरुष टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। आनंद ने कनाडा के एरिक हैनसेन को कुल 33 चालों में हराया। सफेद मोहरों से खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी पी. हरिकृष्णा ने भी राजवान प्रेटोउ को 33 चालों में मात दी। इसके अलावा के. शशिकरण ने भी अमन हामबेल्टन को कम समय में हराया। विदित संतोष गुजराती और एवगेनी बारीव के बीच मैच 72 चालों तक टिका और ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 

 

Created On :   27 Sep 2018 6:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story