बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी के युवा डिफेंडर काउसी से किया करार

Bayern Munich inked PSGs young defender Koussey
बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी के युवा डिफेंडर काउसी से किया करार
बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी के युवा डिफेंडर काउसी से किया करार
हाईलाइट
  • बायर्न म्यूनिख ने पीएसजी के युवा डिफेंडर काउसी से किया करार

बर्लिन, 1 जुलाई, (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के 18 साल के डिफेंडर टैनगाय नियानजाउ काउसी के साथ करार किया है।

क्लब ने इस युवा खिलाड़ी के साथ 30 जून, 2024 तक का करार किया है।

वह हालांकि सेंटर बैक खेलते हैं लेकिन पूरे डिफेंस में किसी भी पोजिशन पर खेलने की काबिलियत रखते हैं।

क्लब के वेबसाइट पर काउसी के हवाले से लिखा गया है, मैं बायर्न के साथ करार कर काफी खुश हूं। यह बड़ा क्लब है जिसकी विरासत काफी गहरी है। मुझे उम्मीद है कि मैं यहां अपने पैर जमा पाऊंगा और ज्यादा से ज्यादा मैच खेल पाऊंगा। इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी।

फ्रांस की जूनियर टीम के लिए काउसी ने 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान हालांकि वह सिर्फ एक ही गोल कर पाए।

Created On :   1 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story