क्रिस्मस तक बायर्न के कोच रहेंगे फ्लिक

Bayerns coach will be a flick till Christmas
क्रिस्मस तक बायर्न के कोच रहेंगे फ्लिक
क्रिस्मस तक बायर्न के कोच रहेंगे फ्लिक

म्यूनिख, 16 नवंबर (आईएएनएस)। हान्सी फ्लिक इस साल क्रिस्मस तक मौजूदा जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न म्यूनिख के अंतरिम कोच के पद पर बने रहेंगे।

जर्मन क्लब के मुख्य कार्यकारी कार्ल-हेंज रूमेनगी ने इसी पुष्टि की।

बीबीसी के अनुसार, पूर्व मुख्य कोच निको कोवाक के बर्खास्त किए जाने के बाद तीन नवंबर को 54 वर्षीय फ्लिक को बायर्न का अंतरिम कोच बनाया गया था।

फ्लिक के मार्गदर्शन में बायर्न ने अबतक दो लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की। पिछले लीग मैच में बायर्न ने चिर-प्रतिद्वंद्वी बोरुशिया डॉर्टमंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी।

बायर्न ने पिछले साल कोवाक को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके मार्गदर्शन में टीम की शुरुआत खराब रही थी। चैम्पियंस लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन अंत में टीम बुन्डेसलीगा का खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

इस सीजन चैम्पियंस लीग में अबतक टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन लीग में टीम मुश्किलों में दिखी जिसके कारण क्लब ने कोवाक से अलग होने का निर्णय लिया।

Created On :   16 Nov 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story