BCCI की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कोहली,रोहित और बुमराह रहे टॉपर

BCCI central contract list 2019-2020: Virat Kohli, rohit sharma and jasprit bumrah are toppers, rishabh pant get promotion
BCCI की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कोहली,रोहित और बुमराह रहे टॉपर
BCCI की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कोहली,रोहित और बुमराह रहे टॉपर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (2019-20) की घोषणा कर दी है। नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, A+ Grade लिस्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल हैं। जबकि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को A+ Grade लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। 

शिखर धवन का प्रदर्शन बीते एक साल में खराब रहा है, इसके अलावा भुवनेश्वर भी लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही रहे हैं, जिसका नुकसान उन्हें भुगतना पड़ा है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और उन्हें A Grade लिस्ट में शामिल किया गया है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद एक अच्छे टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज की जारी तलाश ऋषभ पंत के साथ ही खत्म हुई है। 

BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट –

A+ Grade – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह

A Grade – महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

B Grade – हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

C Grade – केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, ऋद्धिमान साहा

पुरुष क्रिकेट टीम को Grade के हिसाब से सालाना मिलेगा इतना पैसा –

Grade A+ – 7 करोड़ रुपये सालाना

Grade A – 5 करोड़ रुपये सालाना

Grade B – 3 करोड़ रुपये सालाना

Grade C – 1 करोड़ रुपये सालाना

पुरुष टीम के अलावा BCCI ने महिला टीम के लिए भी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। 

महिला खिलाड़ियों की लिस्ट - 

Grade A – मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना, पूनम यादव

Grade B  – एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ती शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज

Grade C – राधा यादव, हेमलता, अनुजा पाटिल, वी. कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया, पूजा

महिला क्रिकेट टीम को Grade के हिसाब से सालाना मिलेगा इतना पैसा –

Grade A – 50 लाख

Grade B – 30 लाख

Grade C  – 10 लाख

Created On :   8 March 2019 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story