बीसीसीआई ने कोहली, रोहित को दी बधाई

BCCI congratulated Kohli, Rohit
बीसीसीआई ने कोहली, रोहित को दी बधाई
बीसीसीआई ने कोहली, रोहित को दी बधाई
हाईलाइट
  • बीसीसीआई ने कोहली
  • रोहित को दी बधाई

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी अवॉर्ड्स जीतने पर बधाई दी है।

आईसीसी ने कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान जबकि रोहित को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना है।

कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवार्ड मिला है। उन्होंने द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ पर दर्शकों द्वारा की जा रही छींटाकशी का विरोध किया था और दर्शकों से स्मिथ का सम्मान करने की बात कही थी।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्शकों को स्टीवन स्मिथ का मजाक न उड़ाने के लिए कहने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2019 आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के विजेता हैं।

भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 28 मैचों में सात शतकों की मदद से 1409 रन बना यह ट्रॉफी जीती।

बीसीसीआई ने रोहित को बधाई देते हुए कहा, आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार किसी और को नहीं, बल्कि विश्व कप-2019 में पांच शतक और 2019 में सात शतक लगाने वाले हिटमैन को जाता है।

रोहित के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवा दीपक चहर भी आईसीसी अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं।

बीसीसीआई के अलावा फैन्स ने भी कोहली और रोहित को बधाई दी है।

एक फैन ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, शेर शेर होता है। वह क्रिकेट को प्यार करते हैं।

एक अन्य फैन ने लिखा, बधाई. हिमटमैन। हम इस साल आपसे और शानदार पारी का इंजतार कर रहे हैं।

Created On :   15 Jan 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story