एक और इंडियन क्रिकेटर हुआ डोपिंग टेस्ट में 'फेल', रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) की 2016 में रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, कि एक इंडियन क्रिकेटर डोपिंग टेस्ट में "फेल" पाया गया है। BCCI की तरफ से 153 रिकगनाइज्ड क्रिकेटरों में से 1 क्रिेकेटर "बैन्ड मेडिसिन" के सेवन का दोषी पाया गया है। हालांकि इस क्रिकेटर का नाम क्या है, इस बारे में WADA ने कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले भी 2013 में प्रदीप सांगवान को भी "बैन्ड मेडिसिन" का सेवन करने का दोषी पाया गया था।
कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर भी हो सकता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2016 में BCCI के 138 रजिस्टर्ड क्रिकेटर्स का उस समय टेस्ट किया गया, जब वो किसी टूर्नामेंट का हिस्सा थे। इनमें से 1 क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है। इससे ये पता चलता है कि इस क्रिकेटर का टेस्ट BCCI के डॉमेस्टिक टूर्नामेंट जैसे- रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, IPL या ईरानी ट्रॉफी के दौरान पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वो कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता, लेकिन इतना तय है कि ये टेस्ट किसी ICC टूर्नामेंट के दौरान नहीं हुआ है। क्योंकि अगर किसी ICC टूर्नामेंट के दौरान ये होता, तो ICC एक प्रेस रिलीज जारी करती। जबकि BCCI का कहना है कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है, इसलिए उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जा सकता।
BCCI ने नहीं दी कोई जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। BCCI का कहना है कि इस बारे में अभी तक वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, इसलिए क्रिकेटर का नाम नहीं बता सकते। बताया जा रहा है कि इस टेस्ट के लिए WADA ने किसी भी खिलाड़ी का ब्लड सैंपल नहीं लिया, बल्कि यूरीन सैंपल में एक स्पेशल पदार्थ के सेवन का सबूत मिला है, जिससे पता चला है कि एक क्रिेकेटर इस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
शेन वॉर्न भी डोपिंग टेस्ट में हो चुके हैं फेल
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न भी डोपिंग टेस्ट में फेल हो चुके हैं। वॉर्न 2003 वर्ल्ड कप से पहले डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वॉर्न वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड की एंटी डोपिंग कमेटी ने भी वॉर्न पर साल भर का बैन लगा दिया था। इसके बाद 2006 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी फास्ट बॉलर शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ भी डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा साल 2013 के IPL के दौरान भी प्रदीप सांगवान पॉजिटिव मिले थे। उस समय सांगवान IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे थे।
Created On :   27 Oct 2017 3:31 PM IST