सुनील गावस्कर की कमेंट्री पर मंडराया खतरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हितों के टकराव को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कमेंट्री पर खतरा मंडराने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गावस्कर से कह दिया है कि वे एक स्पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी के अपने शेयर बेचें या अपना कमेंटेटर का पद छोड़ दें। बोर्ड ने अपनी ‘हितों के टकराव’ से जुड़ीं गाइडलाइन्स के तहत गावस्कर को इस मुद्दे पर फैसला करने को कहा है।
BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड ने गावस्कर को साफ़ कह दिया है कि वे PMG में अपने शेयर परिवार के सदस्यों को नहीं बेच सकते। गावस्कर अपने शेयर बाहरी व्यक्ति को बेचने के लिए राज़ी हो गए हैं, क्योंकि वे अपनी कमेंटेटर की भूमिका में बने रहना चाहते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गावस्कर अपने शेयर नहीं बेचना चाहते और इस पर बोर्ड से बात करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक़ गावस्कर बतौर कमेंटेटर अपना काम जारी रखना चाहते हैं, इसलिए वे अपने शेयर परिवार के किसी सदस्य को बेचने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि BCCI ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है। बोर्ड चाहता है कि गावस्कर अपने शेयर किसी बाहरी व्यक्ति को बेचें। गौरतलब है कि सुनील गावस्कर प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (PMG) नाम की कंपनी में एक निदेशक हैं। यह कंपनी 1985 में शुरू हुई थी। भारत में आयोजित होने वाले कई स्पोर्ट्स इवेंट्स में यह शामिल रही है। भारतीय क्रिकेट के क्षेत्र में भी यह कंपनी काम करती रही है।

Created On :   7 Sept 2017 7:42 PM IST