लोढा सुधारों पर विशेष समिति की रिपोर्ट पर BCCI की बैठक 11 को

BCCI meeting for lodha committee report in new delhi
लोढा सुधारों पर विशेष समिति की रिपोर्ट पर BCCI की बैठक 11 को
लोढा सुधारों पर विशेष समिति की रिपोर्ट पर BCCI की बैठक 11 को

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोढा सुधारों पर विशेष समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए BCCI की विशेष आम बैठक (SGM) मंगलवार 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। लोढा समिति की बैठक के दौरान मौजूद बीसीसीआई अधिकारी ने शनिवार को कहा, SGM मंगलवार की शाम को दिल्ली में होगी, क्योंकि नए कोच के लिए इंटरव्यू एक दिन पहले मुंबई में होगा। कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली मुंबई से यहां आएंगे।

यह देखना दिलचस्प होगा कि तमिलनाडु के डिस्क्वालिफाई किए अधिकारी एन श्रीनिवासन फिर से कोर्ट के फैसले के खिलाफ बैठक में शिरकत करेंगे या नहीं। बैठक शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी।

Created On :   8 July 2017 11:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story