बीसीसीआई अधिकारियों ने जौहरी के अमेरिका जाने पर उठाए सवाल

- इससे पहले टीम अमेरिका में टी-20 मैच खेलेगी
- भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) सीईओ की मदद करने के लिए सीमाओं से आगे जा रही है।
अधिकारी ने कहा है कि सीईओ का अमेरिका जाना नई बात नहीं है बल्कि इस सीओए का सीईओ को समर्थन देना इस तरह की बातें अब आम हो गई हैं।
अधिकारी ने कहा, सीओए ने अलग हटकर सीईओ को मदद दी है और इसके कारण वही जानते हैं। तीन उदाहरण हमारे सामने हैं। पहला जिस तरह जौहरी पर लगे यौन शोषण के आरोपों के मुद्दे को संभाला गया। सीईओ को पांच करोड़ का बोनस देना वो भी तब जब उन्होंने इसके लिए तय मानकों को हासिल नहीं किया और तीसरा उनके यातायात को मंजूरी देना।
अधिकारी ने कहा, अब वह अमेरिका जा रहे हैं जिसका कोई वाजिब कारण नजर नहीं आता। ऐसा पता चला है कि वह अकेले नहीं जा रहे हैं उनके साथ स्टाफ है। हमें लगा था कि आईसीसी की वार्षिक बैठक खत्म हो गई है।
--आईएएनएस
Created On :   29 July 2019 6:03 PM IST