'मोदी को कैबिनेट मिनिस्टर इतना नहीं पूजते, जितना BCCI कोहली को पूजता है'

BCCI officials worshipped Kohli more than cabinet worships Narendra Modi says Ramchandra Guha
'मोदी को कैबिनेट मिनिस्टर इतना नहीं पूजते, जितना BCCI कोहली को पूजता है'
'मोदी को कैबिनेट मिनिस्टर इतना नहीं पूजते, जितना BCCI कोहली को पूजता है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर इतिहासकरा रामचंद्र गुहा ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली पर बड़ा हमला बोला है। रामचंद्र गुहा ने एक आर्टिकल में लिखा है कि "बोर्ड के मेंबर्स विराट कोहली को जितना पूजते हैं, उतना तो मोदी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर पीएम मोदी को भी नहीं पूजते होंगे।" इसके साथ ही गुहा ने कोच रवि शास्त्री पर भी हमला करते हुए उन्हें सबसे कमजोर कोच बताया है। बता दें कि रामचंद्र गुहा क्रिकेट का कामकाज देखने के लिए बनी कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (COA) के मेंबर भी थे, लेकिन उन्होंने 4 महीने में ही अपना पद छोड़ दिया था।


हम मामलों में विराट की दखलअंदाजी

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने आर्टिकल में आगे COA चीफ विनोद राय के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली एडवाइजरी कमेटी पर भी हमला किया। उन्होंने लिखा कि "अनिल कुंबले को हटाकर रवि शास्त्री जैसे साधारण क्रिकेटर को सिर्फ इसलिए टीम इंडिया का कोच बनाया, क्योंकि इन लोगों ने विराट कोहली के आगे सरेंडर कर दिया। जिन मामलों में कैप्टन का कोई रोल नहीं होता, उसमें भी कोहली की दखलअंदाजी थी।" गुहा ने आगे लिखा कि "बोर्ड मेंबर्स उन मुद्दों पर भी विराट की राय लेते थे, जो टीम इंडिया के कैप्टन के दायरे में नहीं आते थे। मामला चाहे फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स का हो या फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी का, विराट की दखल हर जगह थी। हालात यहां तक पहुंच गए थे कि बोर्ट के सीईओ ने कहा कि विराट की राय इन मामलों में आखिरी होगी।"

 

Image result for virat kohli and kumble



विराट की बराबरी के कारण कुंबले की विदाई

इस आर्टिकल में रामचंद्र गुहा ने ये भी कहा कि अनिल कुंबले की विदाई भी सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि वो विराट की बराबरी पर थे। गुहा ने लिखा कि "इस वक्त कोचिंग स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी और एडमिनिस्ट्रेटर सभी विराट के आगे बौने हैं। कुंबले बड़े कद के क्रिकेट थे और वो इंडियन क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर बॉलर थे। वो अपने कद और रोल से अच्छी तरह वाकिफ थे। इसलिए वो हर बार कैप्टन की बात नहीं मानते थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली होम सीरीज का आखिरी मैच इसका उदाहरण है। कुंबले ने ही उस मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। ये फैसला उस टेस्ट मैच और उस सीरीज के लिए निर्णायक भी साबित हुई।" उन्होंने आगे लिखा कि "कुंबले देश में इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो कद और रुतबे के मामले में विराट की बराबरी पर थी और शायद यही उनकी विदाई का कारण भी बना। शास्त्री जैसे कमजोर कोच की खामियां भारत में हुए मैच और सीरीज में तो छुप गई, लेकिन अब टीम विदेशी टूर पर है और सारी सच्चाई सबके सामने आने लगी है।"

विराट की तारीफ भी की

अपने आर्टिकल में रामचंद्र गुहा ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन बैट्समैन भी बताया है। उन्होंने कहा कि "विराट एक बेहतरीन बैट्समैन हैं और वो मेरी ऑल टाइम ड्रीम इंडियन टीम के मेंबर भी हैं, लेकिन उनका घमंड टीम के काम नहीं आ रहा है। ये उनके अपने खेल के लिए ठीक होगा, लेकिन इससे टीम को नुकसान हो रहा है।" उन्होंने लिखा कि "विराट खुद में सुधार करें, तो इंडियन क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।"

Created On :   22 Jan 2018 9:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story