BCCI के ट्विटर हैंडल से गाली भी दी जाती है, यकीन करेंगे आप?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अंडर 19 टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत गई है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने टीम के हर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ पर इनामों की बौछार की है। लेकिन इन सबके बावजूद बीसीसीआई किसी और वजह से चर्चा में है।
दरअसल बीसीसीआई के दो ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें बीसीसीआई की ओर से सन 2013 में एक फैन को गाली दी गई है। जिस शख्स के लिए बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ उनका ट्विटर हैंडल @Karan_TrueBlue है। उन्होंने ही आज पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर दिया, जिससे ये वायरल हो गए। ये ट्वीट नवंबर 2013 में किए गए थे। बता दें कि तब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी मैच खेला था। इसके लिए ट्विटर पर #ThankYouSachin ट्रेंड कर रहा था। इस हैशटैग के साथ ही शख्स ने दोनों ट्वीट किए थे और बीसीसीआई को भी टैग किया था। शख्स ने जो ट्वीट किया था उसका मतलब समझ नहीं आ रहा लेकिन इसका जवाब देते हुए बीसीसीआई ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई सफाई नहीं आई है।
Arrogance and humility in one tweet
— Prakhar (@prakharshubham) 3 February 2018
Kohli and Dravid in one tweet
— Prakhar (@prakharshubham) 3 February 2018
When UP guy is appointed as head of SM Team. #BCCI https://t.co/Peys8PIQxr
— BATOLEBAZI (@BATOLEBAZI) 3 February 2018
It was autogenerated tweet. That handle changed name to get that word there. And once he got tweet changed back to original.
— Omkar Mali (@iamkaraOm) 3 February 2018
Created On :   3 Feb 2018 8:30 PM IST