BCCI ने ठुकराया ICC का IPL के कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह

BCCI rejects ICC request for rescheduling IPL match at Eden Gardens
BCCI ने ठुकराया ICC का IPL के कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह
BCCI ने ठुकराया ICC का IPL के कार्यक्रम में बदलाव का आग्रह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का कोलकाता नाईटराइडर्स के कुछ मैचों में बदलाव करने का आग्रह ठुकरा दिया है। बता दें कि कोलकाता में 22 से 26 अप्रैल को आईसीसी के वार्षिक बोर्ड की बैठक होने वाली है। बैठक के दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई से इस शहर में कोलकाता नाईटराइडर्स के कुछ मैच कराने का आग्रह किया जो नामंजूर कर दिया गया। यह बैठक आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान होगी और इसलिए आईसीसी चाहता था कि उसके कुछ सदस्य बैठक में भाग लेने के साथ-साथ कोलकाता नाइटराइडर्स के कम से कम एक मैच का लुत्फ उठा सकें।

बीसीसीआई के एक आधिकारिक सदस्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, "हां विश्व क्रिकेट बोर्ड कि तरफ से ऐसी एक विशेष मांग की गई थी, जिसमें वह चाहते थे कि उसके प्रतिनिधि मंडल के सदस्य एवं अधिकारी बैठक के दौरान एक आईपीएल मैच का आनंद उठा सकें। लेकिन 22 से 26 अप्रैल के बीच ईडन गार्डन में केकेआर का कोई मैच नहीं खेला जाएगा।" बता दें कि केकेआर को अपना घरेलू मैच 16 अप्रैल को खेलना है और उसके बाद उसके बाद उसका अगला घरेलू मैच 3 मई को होना है। जबकि 22 से 26 अप्रैल के दौरान, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, जयपुर, और बेंगलुरु में मैच आयोजित किए जाने का कार्यक्रम तय है।

अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा, "अगर हम इस आग्रह को स्वीकार कर लेते तो इसका असर सारे मैचों पर पड़ता जिसके कारण हमने उनके इस निवेदन को ठुकरा दिया। क्योंकि एक मैच के लिए कार्यक्रम बदलना संभव नहीं है।" बता दें कि काफी लंबे समय के बाद आईसीसी की कोलकाता में बैठक हो रही है। इसी बीच यह भी पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के आईसीसी कि बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है। बैठक का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है, जिसके कारण यह हो सकता है की नजम सेठी को भारतीय वीजा न मिल सके।

Created On :   25 Feb 2018 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story