अब ग्राउंड पर कभी नहीं दिखेगी सचिन की ये चीज, BCCI ने किया रिटायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की "जर्सी नंबर-10" को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। फैंस के विरोध के बाद BCCI ने सचिन की "जर्सी नंबर-10" को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर करने का फैसला किया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब इंडिया टीम का कोई भी खिलाड़ी सचिन की 10 नंबर वाली जर्सी नहीं पहन सकता। बता दें कि हाल ही में शार्दुल ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने कड़ा विरोध जताया था।
BCCI का क्या है कहना?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन की 10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने पर BCCI ऑफिशियल्स का कहना है कि "इससे बेवजह का विवाद खड़ा होता है और इससे प्लेयर्स को भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है, इसलिए इस नंबर को अनऑफिशियल तौर पर रिटायर करना ही बेहतर है।" बताया जा रहा है कि BCCI ने ये फैसला लेते वक्त इंडिया टीम के बड़े प्लेयर्स से इस बारे में राय भी ली थी, जिसमें सभी लोग 10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने के लिए राजी हो गए थे।
सिर्फ इन मैचों में पहन सकते 10 नंबर की जर्सी
BCCI ने सचिन की 10 नंबर की जर्सी को सिर्फ इंटरनेशनल मैचों से रिटायर किया है, हालांकि इंडिया-ए और लिस्ट-ए जैसे नॉन-इंटरनेशनल मैचों में इस जर्सी को पहना जा सकता है। BCCI के इस फैसले से साफ हो गया कि 10 नंबर की जर्सी अब हमेशा के लिए सचिन तेंदुलकर के पास ही रहेगी। बता दें कि सचिन ने 16 साल की उम्र से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और करीब 24 सालों तक उन्होंने 10 नंबर की जर्सी को पहना है।
शार्दुल ठाकुर ने पहनी थी 10 नंबर की जर्सी
31 अगस्त 2017 को शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में शार्दुल ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी, जिसके बाद फैंस ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का कहना था कि सचिन की 10 नंबर जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए, ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहन सके। इसके बाद अगले मैच में शार्दुल 54 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे।
100 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी
सचिन ने जब अपने करियर की पहली सेंचुरी जब लगाई थी, तब शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि वो एक दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में "शतकों का शतक" यानी 100 सेचुरी लगाएंगे। सचिन ने अपने पूरे करियर में 463 वनडे और 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 सेंचुरी लगाई। सचिन ने अपने करियर का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही 2012 में बांग्लादेश के ढाका में खेला था। सचिन ने अपने करियर की शुरुआत भी पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी। बता दें कि सचिन ने 2012 में वनडे से और 2013 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
सचिन का करियर- एक नजर में
Test Career: सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 53.78 के एवरेज से 15,921 रन बनाए। जिसमें 51 सेंचुरी और 68 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
ODI Career: सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 44.83 के एवरेज से 18,426 रन बनाए। जिसमें 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
Created On :   29 Nov 2017 1:21 PM IST