इंग्लैंड में शौकिया क्रिकेट की शुरुआत 11 जुलाई से

- इंग्लैंड में शौकिया क्रिकेट की शुरुआत 11 जुलाई से
लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैंड में 11 जुलाई से शौकिया क्रिकेट को शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
ईसीबी ने एक बयान में कहा, ब्रिटिश सरकार की तरफ से आगे के रणनीति की जानकारी दी गई है और इसी के साथ इंग्लैंड में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के नियमों के साथ शौकिया क्रिकेट की वापसी होगी।
बोर्ड ने कहा कि शौकिया क्रिकेट की वापसी के लिए गाइंडलाइंस पहले से ही तैयार कर ली गई हैं और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बयान के बाद उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा और अगले सप्ताह तक इन्हें जारी कर दिया जाएगा।
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा, सरकार का शौकिया क्रिकेट को हरी झंडी देना हमारे देश के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।
Created On :   4 July 2020 7:00 PM IST