वनडे टीम का कप्तान होने के नाते लोगों को आजम से होंगी ज्यादा उम्मीदें : आबिद अली

Being the captain of ODI team, people will have more expectations from Azam: Abid Ali
वनडे टीम का कप्तान होने के नाते लोगों को आजम से होंगी ज्यादा उम्मीदें : आबिद अली
वनडे टीम का कप्तान होने के नाते लोगों को आजम से होंगी ज्यादा उम्मीदें : आबिद अली
हाईलाइट
  • वनडे टीम का कप्तान होने के नाते लोगों को आजम से होंगी ज्यादा उम्मीदें : आबिद अली

वारसेस्टशायर, 1 जुलाई, (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है और कहा है कि उनके शांत स्वाभाव ने उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में उनकी काफी मदद की है।

उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को अब बाबर से ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि वह वनडे टीम के कप्तान हैं।

अली ने अपना टेस्ट पदार्पण याद किया जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था और वह वनडे तथा टेस्ट दोनों प्रारूपों के पदार्पण मैच में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

क्रिकेट पाकिस्तान ने अली के हवाले से लिखा है, मुझे बाबर के साथ खेलने पर गर्व होता है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं। लोगों को अब उनसे ज्यादा उम्मीदें होंगी क्योंकि अब वह दो प्रारूपों में टीम के कप्तान हैं।

उन्होंने कहा, जब मैं अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उनके साथ बल्लेबाजी कर रहा था, मैं काफी दबाव में था। उन्होंने मेरा साथ दिया और चिंता न करने, अपना समय लेने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, जब मैं अपने शतक पर पहुंचा, उन्होंने मुझे गले लगाया। उनको दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते देखना सुकून की बात थी।

Created On :   1 July 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story