दो सेकेंड के अंतर से विश्व मैराथन रिकार्ड से चूके बेकेले

Bekele missed the world marathon record by a difference of two seconds
दो सेकेंड के अंतर से विश्व मैराथन रिकार्ड से चूके बेकेले
दो सेकेंड के अंतर से विश्व मैराथन रिकार्ड से चूके बेकेले

बर्लिन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। इथियोपिया के केनेनिसा बेकेले दो सेकेंड के अंतर से मैराथन का विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बेकेले ने रविवार को यहां दो घंटे 1 मिनट और 41 सेकेंड समय के साथ मैराथन पूरा किया।

5000 और 10 हजार मीटर के पूर्व ओलंपिक एवं विश्व चैम्पियन 37 साल के बेकेले केन्या के इलुद किपचोगे का 2.01.39 घंटे का रिकार्ड तोड़ने के काफी करीब थे।

किपचोगे ने बीते साल यह रिकार्ड कायम किया था।

बीबीसी ने बेकेले के हवाले से लिखा है, मैं माफी चाहता हूं। मेरी किस्मत ने मेरा साथ नहीं दिया लेकिन मैं यह कर सकता हूं। मैं हार नहीं मानूंगा।

बेकेले ने हालांकि मैराथन इतिहास की दूसरी सबसे रेस पूरी करने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

Created On :   29 Sept 2019 6:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story