विसेल कोबे से जुड़े बेल्जियन डिफेंडर वर्मालन

Belgian defender Vermalen associated with Visel Kobe
विसेल कोबे से जुड़े बेल्जियन डिफेंडर वर्मालन
विसेल कोबे से जुड़े बेल्जियन डिफेंडर वर्मालन
हाईलाइट
  • बीबीसी के अनुसार
  • 33 वर्षीय वर्मालन जापान के क्लब में फ्री-ट्रांसफर पर शमिल हुए हैं
  • स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और इंग्लिश क्लब आर्सेनल के डिफेंडर थॉमस वर्मालन विसेल कोबे में शामिल हो गए हैं
बार्सिलोना (स्पेन), 28 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और इंग्लिश क्लब आर्सेनल के डिफेंडर थॉमस वर्मालन विसेल कोबे में शामिल हो गए हैं।

बीबीसी के अनुसार, 33 वर्षीय वर्मालन जापान के क्लब में फ्री-ट्रांसफर पर शमिल हुए हैं। वह 2014 में आर्सेनल से महान क्लब बार्सिलोना से जुड़े थे।

वर्मालन अपने करियर में ज्यादातर चोट से जूझते रहे। बार्सिलोना में शामिल होने के बाद चोट के कारण वह केवल 53 मैच ही खेल पाए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुल चार स्पेनिश लीग (ला-लीगा) का खिताब जीता।

वह 20116-17 सीजन के लोन पर इटली के क्लब एएस रोमा से भी जुड़े थे।

जापान के क्लब में वर्मालन बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी डेविड विला और आंद्रेस इनिएस्ता से जुड़ेंगे। कोबे में जर्मन फारवर्ड लुकस पोडोस्की भी खेलते हैं जिसके साथ वर्मालन आर्सेनल में खेल चुके हैं।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story