बेल ने मुझसे कभी रियल छोड़ने के बारे में नहीं कहा : जिदान

Bell never told me about leaving Real: Zidan
बेल ने मुझसे कभी रियल छोड़ने के बारे में नहीं कहा : जिदान
बेल ने मुझसे कभी रियल छोड़ने के बारे में नहीं कहा : जिदान

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान का कहना है अनुभवी विंगर गैरेथ बेल ने कभी भी उनसे क्लब छोड़कर जाने के बारे में बात नहीं की।बेल चोटिल होने कारण लंबे समय तक रियल के लिए नहीं खेले और इस सीजन की शुरुआत से पहले वह चीन के क्लब जिआंगसू सुनिंग से जुड़ने वाले थे। हालांकि, रियल ने चीनी क्लब से ट्रांसफर फीस मांगी जिसके कारण बेल स्पेनिश क्लब को छोड़कर नहीं जा पाए।

बीबीसी ने जिदान के हवाले से बताया, वह जब ट्रेनिंग कर सकते हैं तब ट्रेनिंग करते हैं और अगर जब खेल सकते हैं तब खेलते हैं। वैसे उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं और मुझसे कभी भी क्लब छोड़ने के बारे में बात नहीं की।जिदान ने कहा, बेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत मेहनत करते हैं और अच्छे से ट्रेनिंग भी करते हैं। वह क्लब एवं टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जब वह 100 प्रतिशत फिट होंगे तब खेलेंगे। बेल सितंबर 2013 में इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से रियल में शामिल हुए थे।

 

Created On :   30 Oct 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story