धोनी के रिटायरमेंट की बात करने वालों को भुवी ने दिया करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, त्रिवेंद्रम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला त्रिवेंद्रम में खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। इस मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस में महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की बात करने वालों को करारा जवाब दिया है। भुवी ने कहा है कि जो लोग धोनी के रिटायरमेंट की बात कर रहे हैं, वो पहले उनका पिछला रिकॉर्ड देख लें।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने त्रिवेंद्रम में मीडिया से बात करते हुए धोनी को लीजेंड बताया है। साथ ही कहा है कि हमारी टीम में धोनी के खेल को लेकर किसी को कोई शक नहीं है। भुवनेश्वर कुमार के इस बयान के बाद टीम की तरफ से कोशिश की जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जिस तरह से माहौल बनाया जा रहा है उस पर विराम लगाया जा सके।
दरअसल सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मेहमान टीम से राजकोट में मुंह की खानी पड़ी। इस हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठने लगे। पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने सबसे पहले इस बात को हवा दी कि क्या अब भी धोनी को टी 20 खेलते रहना चाहिए। अजीत अगरकर के बाद टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी ये बयान दिया कि अब वक्त आ गया है कि धोनी युवाओं के लिए टीम में जगह बनने दें।
Created On :   7 Nov 2017 5:49 PM IST