स्विंग का बादशाह है ये खिलाड़ी, लॉर्ड्स में 28 साल बाद दिलाई थी इंडिया को जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार सोमवार को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्विंग के बादशाह माने जाने वाले भुवनेश्वर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के मेन बॉलर बनकर उभरे हैं। मैच इंडियन पिचों पर हो या विदेशी पिचों पर, भुवी के बिना टीम अधूरी सी लगती है। हाल ही में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान पहले टेस्ट में भुवी ने 6 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन उसके बावजूद भुवी को दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया। इस कारण टीम कैप्टन विराट कोहली की आलोचना भी हुई थी। उनके बर्थडे पर आज हम आपको भुवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।
पाकिस्तान के खिलाफ खेला था पहला वनडे
5 फरवरी 1990 को उत्तरप्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार ने अपना वनडे डेब्यू 30 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। इसके बाद 23 फरवरी 2013 को भुवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। अपनी सधी हुई लाइन और लेंथ की वजह से टीम इंडिया के हिस्सा बन गए। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट और 83 वनडे मैचों में 90 विकेट झटके हैं। साथ ही वह अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं।
लॉर्ड्स में 28 साल बाद दिलाई थी टीम को जीत
भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने कारनामा कर चुके हैं, लेकिन उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में 82 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। ये अब भी भुवनेश्वर कुमार की टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट परफॉर्मेंस है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट की पहली इनिंग में 295 रन बनाए और फिर भुवनेश्वर कुमार (82/6) की घातक बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 319 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी इनिंग में 342 रन बनाए और 319 रन के जवाब में ईशांत शर्मा (74/7) की दमदार बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 223 रन पर समेटते हुए मैच 95 रन से जीत लिया। ये टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान पर 28 साल बाद पहली टेस्ट जीत थी।
बचपन की दोस्त नूपुर नागर से की शादी
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार मेरठ के गंगानगर के रहने वाले हैं और यहीं नुपुर भी यहीं की रहने वाली हैं। बताया जाता है कि दोनों का घर आस-पास ही था। इतना ही नहीं भुवी और नुपुर दोनों के पिता पुलिस में काम करते थे। हाल ही में दोनों के पिता रिटायर हुए हैं। भुवी और नुपुर ने पिछले साल नवंबर में पैरेंट्स की रजामंदी से शादी कर ली। भुवी की वाइफ नुपुर ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में काम करती हैं।
Created On :   5 Feb 2018 2:48 PM IST