भारत में पहली बार साइकल पोलो लीग लॉन्च हुई

Bicycle Polo League launched for the first time in India
भारत में पहली बार साइकल पोलो लीग लॉन्च हुई
भारत में पहली बार साइकल पोलो लीग लॉन्च हुई

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीपीएफआई) ने शनिवार देश में पहली बार साइकल पोलो लीग लॉन्च की।

यह लीग 25 से 29 नवंबर तक जयपुर स्थित राजस्थान पोलो क्लब में खेली जाएगी।

इस लीग को आयोजित करने में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) सीपीएफआई के सदस्य राज्य संघों की सहायता करेगी। लीग में पांच टीमों खिताब के लिए मुकाबला करेगी।

प्रतियोगिता में कुल 40 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन्हें नेशनल और फेडरेशन कप चैम्पियनशिप में किए गए प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

इस लीग में 10 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जो फ्रांस, इंग्लैंड, मलेशिया और आयरलैंड जैसे देशों से हैं।

लॉन्च के मौके पर बात करते हुए एयर मार्शल पीपी बापट ने कहा, यह भारत में साइकिल पोलो के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सात विश्व साइकल पोलो चैंपियनशिप में भाग लेने और पदक जीतने के बाद यह उच्च समय था कि इस खेल को इसकी उचित पहचान मिले और मेरा मानना है कि साइकिल पोलो लीग उस दिशा में पहला कदम है।

Created On :   28 Sept 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story